नवनिर्वाचन सरपंच का ग्रामीणों ने फूल माला से किया स्वागत
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
आम्बुआ ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच प्रमाण पत्र लेकर लौटने पर डीजे के साथ पूरे नगर मैं रैली निकाली फूल माला से जगह-जगह पर स्वागत किया लोगों ने सरपंच रमेश रावत को अपने कंधे पर बिठा कर नाचते हुए। लोगों ने नगर के चौराहों पर आतिशबाजी भी की गई त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम सरकार के गठन हेतु हुए ग्राम पंचायत के चुनाव मे विगत 18-19 वर्ष से सरपंच पद पर काबिज होने की आश लगाए बैठे रावत को अन्ततः वर्ष 2022 में भारी मतों से जीत हासिल हुई। उन्होंने अपने सामने खड़े चार प्रत्याशियों को पराजित करते हुए विगत वर्षो में जीत के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। नवनिर्वाचन सरपंच रमेश रावत ने जीत पर मतदाताओं का आभार माना हैं।
1 जुलाई को आम्बुआ ग्राम पंचायत में संपन्न हुए चुनाव में सरपंच पद पर विगत 18 वर्षो से काबिज होने का इंतजार कर रहे
रमेश रावत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चार प्रत्याशियों को क्रमश: पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, भील सेना प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, शिक्षक पद से सेवानिवृत प्रधान पाठक विक्रमसिंह रावत तथा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के पूर्व कर्मचारी करणसिंह रावत को पंचकोणीय मुकाबले में 1025 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर विगत वर्षो में सरपंच पद विजय रहे। प्रत्याशियों के विरुद्ध 2733 मत पड़े, जिसमे रमेश रावत ने 1025 मतों से जीत हासिल की तथा जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।