वरिष्ठ लिपिक श्री एम आर खान को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर:- सहायक आयुक्त कार्यालय अलीराजपुर वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत श्री एम आर खान की सेवानिवृत्ति पर सहायक आयुक्त कार्यालय स्टाफ द्वारा श्री खान का साल श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान कर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त श्री एमआर खान को सयुंक्त कलेक्टर व सहायक आयुक्त जानकी यादव मैडम ने कहा श्री खान ने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ वरिष्ठ लिपिक के कार्यकाल को पूरा किया और उनकी कार्यशैली हमेशा सीधी और सरल रही है।सेवानिवृत्ति पर उज्ज्वल भविष्य के साथ दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर व सहायक आयुक्त जानकी यादव मैडम एवं बी ई ओ संजय परवाल सर , दीपक वाणी, गोपाल राव अनिल वास्कले, गोपाल मंडलोई, अनु श्रीवास्तव, जितेंद्र चौहान, दिनेश भिंडे,विवेक सिसोदिया, मालवी बाबूजी,जावेद मकरानी आदि समस्त स्टॉप का श्री खान ने आभार माना। कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री गोपाल राव ने किया।