कट्ठीवाड़ा में लहराया भाजपा का परचम , चौथी बार जनपद अध्यक्ष बने भदू पचाया
अलीराजपुर/ कट्ठीवाड़ा लगातार चौथी बार जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा के अध्यक्ष बने भदू पचाया आज हुए जनपद सदस्यों के मतदान के बाद चौदह में से नौ वोट श्री पचाया के पक्ष में डाले गए वहीँ कांग्रेस समर्थत प्रत्याशी संगीता पति राजु माशानिया को पांच वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष में महेश भूरिया विजय रहे। जीत के बाद श्री पचाया ने चौथी बार उन पे विश्वास रखने और जितने के लिए आभार जनता का हाथ जोड़ के आभार व्यक्त किया श्री पचाया ने कहाँ की विकास कार्यों में पहले जैसी ही निरंतरता रहेगी और कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे।