जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर सोरवा थाना क्षेत्र में चार दिन में हुई दो हत्या अलीराजपुर पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान सेंगर साहब के आदेश पर एस डीओपी श्रद्धा सोनकर के मार्ग दर्शन में सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने चार दिन में हुई दो अलग अलग हत्याओ को ट्रेस कर आरोपियों को पकडने में कामयाबी हासील की है जिसकी सराहना की जा रही है सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने दो हत्याओ को मात्र चार दिन में खुलासा कर दिया जिसकी प्रसन्नता पुलिस महकमे सहित नगर की जनता भी सराह रही है।
दो हत्या तीन आरोपी
पहली हत्या ग्राम रोडधु में सात वर्षीय बालक की हुई जिसे आपसी विवाद के चलते तीर मारकर हत्या की थी जिसके आरोपी इडला पिता जुरला 35 वर्षीय ने हत्या की थी जिसे पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटे में दबोच लिया वहीं , दुसरी हत्या शराब पि रहे दो व्यक्तियों में आपसी बहस के चलते शराब के नशे में करदि जिसमें आरोपी दिपक पिता रत्नसिंह भीलाला उम्र 28 वर्षीय निवासी ग्राम बड़ा उन्डवा, वहीं दुसरा आरोपी नन्दु पिता भोदरिया भिलाला उम्र 26 वर्षीय निवासी सोरवा कोस्बा फलिया, को गिरफ्तार कर न्यायालय पैश किया गया एस डीओपी श्रद्धा सोनकर ने एक टिम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भैजा जिसमें अलीराजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
इनका रहा सहयोग
अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले, सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई, नानपुर थाना प्रभारी भुपेंद्र खरतिया, फुलमाल चौकि प्रभारी रविन्द्र डांगी, वहीं सायबर सेल से विशाल धारवार, दिलिप चौहान, प्रमोद भयडिया, सोरवा थाना समस्थ स्टाप उप निरीक्षक धनराज सेमिया , प्रधान आरक्षक कांजी, प्रधान आरक्षक खेमसिंह, आरक्षक बलवंत वसुनिया, आरक्षक अकरम , आरक्षक क्लर्क, आरक्षक धनसिगं , आरक्षक दिलिप, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक परम, दिवान मगन, भुवान समीर, व अन्य स्टाफ मोजुद रहा। जिसमें मुख्य रूप से एस डीओपी श्रद्धा सोनकर की अहम भूमिका रही।