अलीराजपुर बड़ी खरखड़ी आर टी ओ ऑफिस के सामने तुफान और बाइक की जबरजस्त भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तेज गती से आ रही तुफान ने बाईक सवार को मारी टक्कर भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाईक सवार ने मोके पर ही दम तोडदिया बताया जा रहा है बाइक सवार उदयगढ़ के पास बावड़ी खुर्द का माधुसिंह जमरा है
जो ग्राम पंचायत बावड़ी खुर्द उदयगढ़ तहसील जोबट जिला अलीराजपुर का निवासी है जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो चुकी जिसकी पुलिस ने वाहन को जप्त कर शव को जिला अस्पताल अलीराजपुर में पोस्टमार्टम के लिए भैजदिया है।