जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/ नानपुर:- नानपुर पुलिस की मिली बड़ी सफलता। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशसन मे राज्य मे चल रहे स्थाई वरंट्टी की धर पकड़ हेतु टीम गठित की गई जिसमे sdop जोबत निरज कुमार नामदेव के मर्गदर्शन मे थाना प्रभारी si भूपेन्द्र खरतिया द्वारा टीम गठित कर थाना नानपुर के पांच साल से फरार आरोपी स्थाई वारंट राकेश पिता सायमन निवासी जुलवानीया जिला बड़वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी मे नानपुर थाना से थाना प्रभारी भुपेंद्र खरतिया, आरक्षक गजेन्द्र, आरक्षक विनोद, सायबर टिम से विशाल धारवार, प्रमोद भयडिया का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नानपुर थाने की टीम को सारानीय कार्य के लिए पृथक के पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।