श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मे श्रावण मास मे बजरंग भक्त मंडल द्वारा 108 चोला श्रृंगार सम्पन्न हुवा
विगत 20 वर्षों से श्रावण मास में हनुमान जी की प्रतिमा पर 108 तेल सिंदूर श्रृंगार
अलीराजपुर:- नगर के मध्य स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा में बजरंग भक्त मंडल के सानिध्य मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन पर्व पर हनुमान जी की प्रतिमा पर 108 तेल सिंदूर श्रृंगार का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ भक्तों के द्वारा मनाया गया बजरंग भक्तों का अल सुबह से ही मंदिर में ताता लगा रहा जो निरंतर शाम तक चलता रहा ।
श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर बजरंग भक्त मंडल के सदस्य के. एल. सोमानी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से श्रावण मास में हनुमान जी की प्रतिमा पर 108 तेल सिंदूर श्रृंगार बजरंग भक्तों के द्वारा किया जा रहा है , प्रत्येक श्रृंगार मे तेल सिन्दूर के साथ एक दिपक ,श्रीफल, केला की प्रसादी व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।
श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी विट्ठल दास जी शर्मा के द्वारा प्रातः 09 बजे दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी को तेल सिंदूर का शुभारंभ किया गया , जिसके पश्चात बजरंग भक्तों के द्वारा निरंतर शाम 05 बजे तक तेल सिंदूर श्रृंगार चलता रहा,जिसके पश्चात शाम को महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया व प्रसादी वितरण के बाद सुंदरकांड का पाठ कर बजरंग भक्त ने हनुमानजी का आशीर्वाद लिया , हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर का श्रंगार करते हुए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए श्रद्धालु जन