Ad 1

दाऊदी बोहरा समाज दस दिवसीय पर्व मोहर्रम:इमाम हुसैन की शहादत का पर्व शुरू

मोहम्मद जोबट वाला की रिपोर्ट ✍🏻

आलीराजपुर:- इमाम हुसैन की शहादत का दस दिवसीय पर्व मोहर्रम गुरुवार से शुरू हो गया।हिज़ होलीनेस डॉ सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के नेमल वारीस डॉ सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.ऊ.स) की रज़ा से मौहर्रम का यह पावन पर्व मानते है जिसमे रोजाना सुबह वाअज़ 10.30 पर शुरू होकर दोपहर 1.05 पर खत्म करने के बाद नमाज़ अदा की जाती है एवं नमाज़ के बाद सभी का खाना मवाईद में होता है। वाअज़ में करबला की जंग के वाकिये का जिक्र होगा। अंत में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाएगा। मगरीब की नमाज के बाद मजलिस हेागी। उसके बाद सामूहिक भोजन मवाईद में होगा। धर्म गुरु डॉ. सैयदना आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के इर्शाद पर सभी समाज जन ने अलीराजपुर में अपना व्यवसाय 10 दिवस के लिए सम्पूर्ण बन्द रखेंगे एवं सैय्यदना साहब के इर्शाद पर अलीराजपुर के सभी समाजजन ने अपने व्यापार बन्द रखने का अज़म किया इसके साथ ही अलीराजपुर में सैय्यदना साहब के इर्शाद से अलीराजपुर आमिल साहब शैख़ हुजैफा भाई पाटन वाला वाअज़ कर के इमाम हुसैन की शहादत की पुरदर्द ज़िक्र सुना रहे है एवं इसी के साथ सभी समाजजन ने उनकी दुकान की चबिया जनाब आमिल साहब को तख्त पर सुपुर्द कर 10 दिवस व्यापार बन्द रखने का अज़म किया।अलीराजपुर में ही नही जहा भी दाऊदी बोहरा समाज की समाज जन रहते है सभी इन दस दिवस अपना व्यापार बन्द रखेंगे एवं इन दस दिनों में हज़रत मोहम्मद स.अ.स के नवासे पर करबला में जो मुसीबत उतरी उसे याद कर वाअज़ में उपस्थिति हो कर उनकी पुरदर्द कुर्बानी को याद कर शोक मनाएंगे।

बच्चों एवं समाज के कई लोगो एवं कमेटी ने सबील ए हुसैन भी लगाई

दाउदी बोहरा समाज के बच्चों एवं समाज के कई लोगो एवं कमेटी द्वारा स्टाल लगाकर सबील दूध का शरबत पिलाते हुए सवाब हासिल किया गया समाजजन 7 अगस्त तक कारोबार पूर्णतः बंद रखेंगे। 7 अगस्त को मोहर्रम की 10 तारीख होगी। जिस दिन हुसैन को कर्बला में शाहिद किया था इससे याद कर 7 अगस्त को पूरे दिन मस्जिद में करबला का ज़िक्र होगा।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |