अलीराजपुर मुस्लिम समाज के नए साल के रुप में मोहर्रम पर्व मनाये जाते हैं जिसमे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शांती सदभावना के साथ आस्था के चलते मनाए जाते हैं। प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां द्वारा सर्व ताजिया बनाने वालों वो अखाड़ा वालों की की बैठक लिए गयी जिसमें प्रभारी शहर काजी ने मुस्लिम समाज के युवाओं की बैठक में युवाओं को समझाइश देते हुए अमन व शांती से मोहर्रम मनाने की अपील की वहीं शासन प्रशासन से हर स्तर पर मदद मिलने की भी बात कही।
सार्वजनिक मनाते हैं मोहर्रम
आपको बता दें अलीराजपुर नगर में गंगा जमुना तहज़ीब के तहत सार्वजनिक रुप से मिल जुलकर मोहर्रम मनाते आऐ है जो अलीराजपुर के लिए एक मिसाल है।
युवाओं की पहली पसंद रहे चंदेरी
अलीराजपुर मुस्लिम युवाओं की पहली पसंद है Tj चंदेरी प्रभारी सहर काजी ने जब युवाओं से कहा की इस वर्ष नऐ अध्यक्ष का चुनाव करना हे तो सबसे पहले साजीद मकरानी, सरताज वारसी द्वारा चंदेरी के नाम का प्रस्ताव रखा गया उस के बाद एक सुर में युवाओं ने समर्थन कर सही सम्मति से चंदेरी को अध्यक्ष तो इमरान शाह को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मोहर लगाई।
नई कमेटी में किसे मिली कहा जगह
सैयद मोहशीन बाबा *(संरक्षक)*
1- मोहम्मद तसददूक चंदेरी *(अध्यक्ष )*
2- इमरान शाह *(उपाध्यक्ष )*
3- समीर मनियार,*(सचिव )*
सलाहकार
4- साबिर बाबा, सिराज तन्हा, मुशताक भाई भंगार वाले,इलियास बरकाती (गामा ), सलाउद्दीन नवाबी,सरताज़ वारसी, इक़बाल मदनी
कोषाध्यक्ष
5- इमरान मेव
6- जाकिर शाह
7-आसिफ शेख
8- वसिम (बाला )
9- हुसैन शाह (लालू )
10- तोशिफ नवाबी
11- वसीम एलची
12- शोहेल कुरैशी
13- सलामुद्दीन शेख
14- अरशद लुहार
15- रमज़ान खान
सक्रिय मिडिया:- जुबेर निजामी जी, रफीक कुरैशी जी, इरशाद मंसूरी जी, इमरान खत्री जी,इरफ़ान बरकाती जी,अज़हर चंदेरी जी, शोहेल कुरैशी जी, ज़ैन (जुजु )चंदेरी जी, बब्बू मकरानी जी…
उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी के मिडिया प्रभारी इरशाद मंसूरी द्वारा दि गयी।