अलीराजपुर:- प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अलीराजपुर ज़िले में बड़े धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाना है,जिसको लेकर गांव-गांव,कस्बों में साप्ताहिक पखवाड़े के रूप में मनाया जाना है।जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है,आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत करते हुए आवश्यक सुविधाओं के लिए जैसे यातायात,पार्किंग,सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही कलेक्टर महोदय को विश्व आदीवासी दिवस समारोह का आमंत्रण पत्र दिया गया हैं। गांव-गांव में बैठकों का दौर चल रहा है, समाज जनों, वरिष्ठों, अधिकारी- कर्मचारियों, छात्रों, मजदूर-किसान आम जनों को कर्मक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र घर-घर जाकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दिये जा रहे हैं।साथ सोशियल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, मैसेंजर, स्टेटस, वीडियो क्लिप तथा गानों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक समाज जनों को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है।ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से 2016 के बाद जिला मुख्यालय पर बड़ा कार्यक्रम नही हुआ है।इस वर्ष 50 से 60 हजार पब्लिक आने की संभावना बताई जा रही है।
इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर भाई तड़वाल, समिति के पदाधिकारी मुकेश जी रावत,अरविंद जी कनेश, विक्रम सिंह बामनिया, सावन जी सोलंकी,विजय कनेश,देवा कनेश आदि उपस्थित थे।