मां कार्यक्रम स्तानपान सप्ताह मनाया गया।, जिसमें नवजात शिशुओं को मां का पहला गाड़ा दुध पिलाने की समझाइश दी
सोन्डवा ग्राम कडवानिया में मां कार्यक्रम स्तानपान सप्ताह मनाया गया इसमें नवजात शिशुओं को प्रसव पश्चात तुरन्त एक घंटे के अंदर मां का पहला पिला गाढ़ा दूध अमृत समान पिलाने के बारे समझाईस दी एवं छः महीने के बाद ऊपरी आहार के साथ साथ मां का दूध देने के बारे में बताया वहीं गर्भवती महिलाओं को शीघ्र पंजीयन एवं टीडी का टीका तथा आयरन की गोली आयरन सुक्रोज संस्थागत प्रसव करवाने की सलाह दी और प्राथमिक विधालय में टीचर एवं बच्चों को डिप्थीरिया से मुक्त डीपीटी और टीडी का संकल्प लिया साथ ही नारे लेखन किये गये है जिसमे आशा कार्यकर्ता सुरपा परेस, आशा सुपरवाइजर गंगा मोर्य सोन्डवा ब्लाक से मोजुद रही।
चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान में जागरूकता लाने के लिए प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 05 तक के बच्चों को डीपीटी और टीडी का टीका लगवाने के बारे में चर्चा की गई।