अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा। केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सरकार निरंतर विकास की गंगा बहा रहे हैं, विशेष कर आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं, जिसमे की शिक्षा विभाग में अत्यधिक कार्य किया जा रहा हैं। यह बाते जनपद अध्यक्ष श्री भदू पचाया द्वारा नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के शपथ समारोह में सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। श्री पचाया ने कहाँ की सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ मिल कर हम कट्ठीवाड़ा क्षेत्र की सभी जनता के लिए विकास कार्य करेंगे। श्री पचाया ने पत्रिका से विशेष चर्चा में कहाँ की कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बहोत अनियमितता सामने आ रही हैं और शीघ्र ही अनियमित शिक्षकों पर कार्यवाही करने की बात भी कहीं साथ माध्यन भोजन में कोताही बरतने वालो पर भी कार्यवाही करने की बात कहीं।
कार्यक्रम में भदू भाई पचाया, श्रेमती शर्मिंदा पचाया, मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, पूर्व मंडल अध्यक्ष नानसिंह चौहान, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश भूरिया, जिला जनपद सदस्य अमनसिंह, जनपद सदस्य जेनी महेन्द्रसिंह, लीला बाबूलाल, इदलसीह तोमर, ममता नरेंद्र, निरमा मधुसिंह, सेना पचाया, संगीता राजू, हागरिया देबरिया, मुकेश सता, प्रताप सपलिया, इदलसिंह किराड़, केवन्या डावर आदि उपस्थित रहे।