अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा। अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी कट्ठीवाड़ा के पदाधिकारियों ने भदू पचाया से भेट की। अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों ने श्री पचाया को जीत की शुभकामनायें दी एवं पुल हार पहनाकर स्वागत किया। भजपा अल्पसंख्य मोर्चे द्वारा श्री पचाया से सम्मुख धार्मिक स्थानों के सौंदर्यकरण एवं निर्माण से संबंधित विचार भी रखे जिसपर श्री पचाया ने जल्द ही काम करने का वादा भी किया हैं।
बैठक में अल्पसंख्यक मंडला अध्यक्ष शकील शेख, अल्पसंख्यक मंडल उपाध्यक्ष शहीद शेख, महामंत्री जावेद खान, मीडिया प्रभारी सोहेल कुरैशी, सोशल मीडिया प्रभारी सोहेल काज़ी, एजाज़ शेख, आज़रुद्दीन शेख आदि भजपा कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।