देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्ति के तरानो के बिच शनिवार सुबह जिला मुख्यालय पर हाथो मे तिरंगा लेकर निकला पेदल मार्च निकाला गया
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
कलेक्टर, जनप्रतिनिधी सहित आमजन हुए शामील
आलीराजपुर। देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्ति के तरानो के बिच शनिवार सुबह जिला मुख्यालय पर हाथो मे तिरंगा लेकर निकला पेदल मार्च निकाला गया। टंकी मेदान परिशर से शुरु हुवे पेदल तिरंगा मार्च मे चलने वालो के हाथो मे तिरंगा लहरा रहा था। पैदल मार्च मे राष्ट्रभक्ति के धुन और नारों से गुुंजामान होता वातावरण हो गया। पेदल मार्च के आगे-आगे एसडीएम लक्ष्मी गामड, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा एवं डीपीएम प्रिती राठौड हाथो मे तिरंगा लेकर चल रहे थे।
नगर के जिस भी मार्ग से यह पेदल तिरंगा मार्च गुजरा, आम हो या खास, बच्चे हो या युवा या फिर बुजुर्ग, जो जहां था, वहीं थम गया ओर पेदल मार्च को निहारता रहे। उक्त पेदल तिरंगा मार्च मे कलेक्टर, जनप्रतिनिधीगण, मीडियाकमीर्, अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजन षामील थे। सेकडो नागरिक अपने-अपने हाथों में लहराता हुआ तिरंगा थामे निकले। उल्लैखनिय हे कि जिलेवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 05 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु जनजागरण प्रयास किए जा रहे है।
पेदल मार्च टंकी मेदान परिसर से सुबह प्रारंभ हुआ जो बस स्टैण्ड, नीम चैक, रामदेव मंदिर, दाहोद नाका होते हुए षासकिय कालेज मैदान पर समाप्त हुई। यहां पर सामूहिक रुप से राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह, क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, एएसपी श्री सेंगर, भाजपा नेता किषोर षाह, एसडीओपी सुश्री श्रद्धा सोनकर, जिला कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, पुर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन, सीएमएचओ डाँ, प्रकाष ढोके, थाना प्रभारी षिवराम तरोले सहित अन्य गणमान्यजन, सामाजिक संस्था के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।