राष्ट्रीय ध्वज का अपमान जिला कांग्रेस व विधायक ने लगाए आरोप
कहां ये देश द्रोह है संबंधित अधिकारियों पर हो कार्रवाई
मोदी सरकार की योजना हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा को लेकर 75 वी वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा लहराने को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हे जिसमे अलीराजपुर नगरपालिका द्वारा तिंरगे विक्रय किए जा रहे हैं जिसमें तिरंगे का अपमान किया गया है टेढ़े मेढे मिस प्रिन्ट छपे तिंरगे को लेकर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सहीत विधायक मुकेश पटेल, पुर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ,ओम सेठ,तरुण मण्डलोई, चित्र पवार, साबीर बाबा, अजहर चंदेरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी ने नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना दिया है और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर कहा है ये देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।इस दौरान एस डी एम लक्ष्मी गामड़, थाना प्रभारी शिवराम तरोले मौके पर।