टेमाची ग्राम पंचायत और जनपद सदस्य चुनाव में किए वादे पूरे किए
ग्राम पंचायत टेमाची के सरपंच और जनपद सदस्य वॉर्ड क्रमांक 2 में चुनाव से पहले किए वादों के मुताबित Er. नानसिंह कनेश ने किया पहला वादा पुरा अपने क्षेत्र में पूर्व से ही लगातार समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुवे अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वरिष्ठजन और युवाओं की जीत पे चुनाव लड़ाया और एक तिहाई बहुमत से विजय हासिल की, चुनाव जीतने के 2 दिन बाद जिला प्रशासन से गुहार लगाकर लगातार अपने कार्यों के प्रति सक्रिय रहकर किया , और भी चुनाव में किए वादों को पूरा करने के लिए लगातार सक्रीय है। इस समय सुरेश कनेश, निर्भयसिंह, रितेश, जगनसिंह, संजय मंडलोई, शैलेंद्र रावत, अरुण रावत, रमेश कनेश मौजूद थे।