आज़ादी के अमृत महोत्सव पर संकुल केंद्र बोरझाड़ के शिक्षको ने बाइक पर तिरंगा लगाकर निकाली रैली
साज़िद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
संकुल केंद्र बोरझाड़ के अंतर्गत समस्त शिक्षक साथियों द्वारा आज संकुल अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों से होते हुए 7 ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें तिरंगा यात्रा हरदासपुर से प्रारंभ की गई। बड़ा इटारा से देकाल कुआं जवास बावड़ी होते हुए मोटा उमर, बालक माध्यमिक बोरझाड़ पहुचकर यात्रा का समापन कर राष्ट्रगान हुआ। जिसमें लगभग 47 शिक्षकों के द्वारा 40 मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें खंड, स्रोत समन्वयक उदयगढ़ व दोनों जन शिक्षक एवं सभी शाला के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।