अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने तिरंगा मैराथन का आयोजन किया
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
मैराथन रैली आजाद नगर से प्रारम्भ कर अलीराजपुर तक आयोजित की गई
आम्बुआ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने तिरंगा मैराथन का आयोजन किया। मैराथन रैली आजाद नगर से प्रारम्भ कर अलीराजपुर तक आयोजित की गई।
इन दिनों क्षेत्र में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं शैक्षणिक संस्थाओं प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों आदि के द्वारा क्षेत्र में इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जनजागृति होकर लोग इस अभियान से जुड़े।
इसी कड़ी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने तिरंगा मैराथन का आयोजन किया यह मैराथन रैली आजाद नगर से अलीराजपुर तक आयोजित की गई। इसका आम्बुआ हनुमान मंदिर चौराहे पर भव्य स्वागत ग्राम पंचायत आम्बुआ के सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भाई तथा कई पंचो जनप्रतिनिधियों, आदिम जाति सहकारी संस्था तथा शैक्षणिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत कर ग्राम पंचायत सीमा तक विदा किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर जोबट तथा तहसीलदार जिला जनपद सी.ओ आदि अनेक अधिकारी कर्मचारी रैली में सम्मिलित हुए।