सर्वधर्म ने निकाली तिरंगा यात्रा, ग्राम वासियों ने देश को दिया भाईचारे का सन्देश
साजिद शैख़ की रिपोर्ट ✍🏻
सभी धर्म के लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
आम्बुआ ग्राम पंचायत सरपंच रमेश रावत एवं उपसरपंच थानसिंह के आह्वान पर ग्राम पंचायत प्रांगण से सर्वधर्म ने तिरंगा यात्रा निकाली। आम्बुआ पुलिस स्टॉफ के साथ सभी धर्म के लोगो ने भाग लिया। और देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली व यात्रा का समापन पंचायत भवन पहुचकर किया गया। सरपंच रमेश रावत ने सभी ग्राम वासियो से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।
सर्वधर्म तिरंगा यात्रा निकाली
ग्राम पंचायत आंबुआ के सरपंच रमेश रावत उपसरपंच थानसिंह भयड़िया, सचिव बद्रीलाल भावर के आह्वान पर ग्राम पंचायत से तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली, आम्बुआ थाना प्रभारी दिलीप चंदेल अमान पठान हाशिम भाई भी बाइक तिरंगा यात्रा में मय स्टाफ के साथ मोजूद रहे।