Ad2

आलीराजपुर से वडोदरा रेल लाइन के नगर में स्टापेज, किराया व जाने का समय उचित करने हेतु ज्ञापन सौंपा

आलीराजपुर : गुमान सिहं डामोर सासंद रतलाम-झाबुआ 

ससंदीय क्षैत्र, को शनिवार को अलीराजपुर रेलवे स्टेशन के एक कार्यक्रम में छोटा उदयपुर-धार रेल लाओं संघर्ष समिति, अलीराजपुर महेश पटेल खुर्शीद अली दिवान, विक्रम सेन, ओम सेठ तथा गिलदारसिंह चौहान ने एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन बताया केन्द्रीय रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, नई दिल्ली के नाम पर था। इस ज्ञापन में बताया गया है। कि अलीराजपुर नगर से रेलवे स्टेशन की दुरी करीब 6 किलोमीटर दूर होने के कारण यात्रीयो को रिक्शा, टेम्पो या अन्य वाहन से स्टेशन तक आने जाने के लिये 100 से 125 रुपये लग जाते है, जबकि अलीराजपुर से वडोदरा का रेल किराया 65 रुपये है, इसलिये आलीराजपुर नगर सहित क्षेत्रवासियों के आवागमन की भारी असुविधा एवं आर्थिक परेशानी को देखते हुए नगर से लगी हुई रेल्वे लाईन ‘‘दशहरा मैदान‘‘ पर प्लेटफार्म निर्मित कर मात्र 2 मिनिट का स्टापेज देने का आग्रह किया गया हैं। ज्ञापन में दूसरी मांग यह है कि कोरोना काल के पूर्व अलीराजपुर से वडोदरा ट्रेन का किराया मात्र 35 रुपये था, अब नया किराया ट्रेन मेल एक्सप्रेस के रुप मे बताकर 65 रुपये कर दिया गया है जबकि ट्रेन अलीराजपुर से बड़ौदा सभी छोटे बड़े 20 स्टेशन पर स्टापेज करती हुई लोकल ही चलेगी।

अतः यह लोकल ट्रेन होने के बावजूद किराया क़रीब दोगुना कर दिया गया है, वह पूर्व अनुसार 35 रुपये यथावत किया जाना उचित होगा। सांसद श्री डामोर को समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि सुबह 5.20 पर ट्रेन जाने का समय बहुत जल्दी है इसे भी सुबह 7 बजे के आसपास किया जाना उचित होगा। ज्ञापन प्राप्त कर सांसद श्री डामोर ने समिती सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है उसे पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे। उक्त जानकारी समिती सचिव विक्रम सेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!