Ad 1

आलीराजपुर से वडोदरा रेल लाइन के नगर में स्टापेज, किराया व जाने का समय उचित करने हेतु ज्ञापन सौंपा

आलीराजपुर : गुमान सिहं डामोर सासंद रतलाम-झाबुआ 

ससंदीय क्षैत्र, को शनिवार को अलीराजपुर रेलवे स्टेशन के एक कार्यक्रम में छोटा उदयपुर-धार रेल लाओं संघर्ष समिति, अलीराजपुर महेश पटेल खुर्शीद अली दिवान, विक्रम सेन, ओम सेठ तथा गिलदारसिंह चौहान ने एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन बताया केन्द्रीय रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, नई दिल्ली के नाम पर था। इस ज्ञापन में बताया गया है। कि अलीराजपुर नगर से रेलवे स्टेशन की दुरी करीब 6 किलोमीटर दूर होने के कारण यात्रीयो को रिक्शा, टेम्पो या अन्य वाहन से स्टेशन तक आने जाने के लिये 100 से 125 रुपये लग जाते है, जबकि अलीराजपुर से वडोदरा का रेल किराया 65 रुपये है, इसलिये आलीराजपुर नगर सहित क्षेत्रवासियों के आवागमन की भारी असुविधा एवं आर्थिक परेशानी को देखते हुए नगर से लगी हुई रेल्वे लाईन ‘‘दशहरा मैदान‘‘ पर प्लेटफार्म निर्मित कर मात्र 2 मिनिट का स्टापेज देने का आग्रह किया गया हैं। ज्ञापन में दूसरी मांग यह है कि कोरोना काल के पूर्व अलीराजपुर से वडोदरा ट्रेन का किराया मात्र 35 रुपये था, अब नया किराया ट्रेन मेल एक्सप्रेस के रुप मे बताकर 65 रुपये कर दिया गया है जबकि ट्रेन अलीराजपुर से बड़ौदा सभी छोटे बड़े 20 स्टेशन पर स्टापेज करती हुई लोकल ही चलेगी।

अतः यह लोकल ट्रेन होने के बावजूद किराया क़रीब दोगुना कर दिया गया है, वह पूर्व अनुसार 35 रुपये यथावत किया जाना उचित होगा। सांसद श्री डामोर को समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि सुबह 5.20 पर ट्रेन जाने का समय बहुत जल्दी है इसे भी सुबह 7 बजे के आसपास किया जाना उचित होगा। ज्ञापन प्राप्त कर सांसद श्री डामोर ने समिती सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है उसे पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे। उक्त जानकारी समिती सचिव विक्रम सेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |