अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आलीराजपुर ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
आज नगर इकाई के कार्यकर्ता ने सर प्रताप स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर पालिका के सभी सफाई कर्मियों तथा स्कूल स्टाफ को भी छात्राओ ने रक्षा सूत्र बाधकर बधाई शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभाविप के विभाग संयोजक श्री विनय चौहान ने कहा वर्तमान समय देश अमृत महोत्सव के रूप में उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है और यह अमृत महोत्सव उनका हे जिन्होंने रात दिन इस राष्ट्र के पुनर्निर्माण के कार्य में लगे है सफाई कर्मियों की भी उतनी बड़ी भूमिका हे जीतना हमारे देश की सुरक्षा में लगे वीर जवानों का है छात्रों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा हमे सफाई कर्मियो से लेकर वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर यह देश मेरा हे इस देश का में हु इस भाव के साथ आगे बड़ने की आवश्यकता है इस अवसर पर नगर इकाई के कार्यकर्ता ,कसक वास्ते , वैष्णवी वास्केल ,लीना बामणिया , बिट्टू चौहान ,कविता बृजवासी ,भूमि वास्केल ,धरती वास्केल ,अवनी श्रीवास्तव, अमन वास्केल, सुजल सेन ,आदित्य चौहान ,यश चौहान, भावेश बृजवासी ,कौशल जी माली, आदि उपस्थित रहे