पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए
अलीराजपुर:- स्थानीय जैन मंदिर में पर्वधीराज पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस प्रातः प्रतिक्रमण, भक्तांबर पाठ ,वासछेप पूजा उसके पश्चात नगर में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भगवान महावीर का सिद्धांत जियो और जीने दो के नारे लगाते हुए जिनशासन के ध्वज धारण कर बच्चे जय जयकार कर रहे थे उसके पश्चात मंदिर जी में पक्षाल, कैसर पूजा, फुल पूजा,आदी विधि संपन्न हुई नवयुवकों द्वारा भगवान की स्नात्र पूजा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई,आंगी ग्रुप द्वारा भगवान की विशेष तरह की डायमंड आगी आज बनाई गई, व्याख्यान हाल में सचिन जैन एवं गुड्डूजैन ने व्याख्यान वाचन करते हुए कहा स्वयं की भूलों का इकरार और सामने वाले की क्षमा को स्वीकार करोगे तो ही पर्यूषण पर्व की आराधना सफल होगी, 4 गति के प्रवेश परिभ्रमण के कारण है उसे दूर कर सिद्ध पद कैसे प्राप्त करें और उसके लिए क्या सावधानी रखें यही पर्यूषण पर्व की आराधना है उन्होंने जिनशासन की महिमा का वर्णन किया जिसमें सभी समाज जनों ने लाभ लिया
दोपहर में महिलाओं द्वारा मंदिर जी में पूजा पढ़ाई गई ,सायँ कालीन प्रतिक्रमण सभी समाज जनों द्वारा संपन्न हुआ, रात्रि में भक्ति मंडल द्वारा सुमधुर भजनों पर मंदिर जी में भक्ति की गई उक्त जानकारी से संघ के मीडिया प्रभारी अनीष जैन ने दी