Ad 1

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेभर के धर्म प्रमुखों से किया संवाद

इरशाद मंसुरी अलीराजपुर:- कोविड -19 के मद्दनेजर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेभर के विभिन्न धर्मों के धर्म प्रमुखगण, संतों से संवाद किया। वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से आह्वान किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के प्रयासों में वे भी सहयोग करें। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करते रहे। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कोरोना से बचाव के प्रयासों में प्रत्येक धर्म के व्यक्तियों वालेन्टीयरी आगे आए और सहयोग करें।

आमजन को धर्मगुरू मार्गदर्शन प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकते है

इस अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न धर्मां के धर्मावलंबियों ने भी सभी से कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन, हाथों को साबुन, सेनेटाइजर से साफ करने तथा वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पॉवर पाइंट प्रजेन्टेन के माध्यम से दे सहित प्रदेश में कोरोना के एक्टीव केसों और प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। अलीराजपुर में भी विडियो कॉन्फ्रेन्स कक्ष में विभिन्न समाजों के धर्मगुरूजन एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |