Ad 1

रोको टोको अभियान के साथ ही आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है

आर्थिक दंड का भार ग्रामीण दोपहिया वाहन चालकों पर अधिक

साजिद शेख की आम्बुआ:-  जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है उससे शासन-प्रशासन को चिंतित होना लाजमी लग रहा है कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना गाइड लाइन में मास्क पहनना भी अनिवार्य है बगैर मास्क वालों को समझा कर परेशान हो चुके प्रशासन ने आर्थिक दंड वसूलना प्रारंभ कर दिया है जिसका अधिकतर भार ग्रामीण दोपहिया वाहन चालकों तथा अन्य ग्रामीणों पर पड़ रहा है जहां चालान बनाए जा रहे हैं लोग वहां रास्ता छोड़ अन्य रास्तों से आ जा रहे हैं इस आर्थिक दंड से कोरोना संकट कम होता है या नहीं मगर शासन को आर्थिक लाभ जरूर नजर आ रहा है

कोरोना के संक्रमण की गति को रोकने के लिए शासन के निर्देश है

कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें हाथ धोएं सैनिटाइजर का तथा मास्क का उपयोग जरूर करें मगर देखा जा रहा है कि लोग इस ओर से बेपरवाह बने हुए रहकर स्वयं तथा अपने परिवार एवं समाज को मौत के मुंह धकेलने का कार्य कर रहे हैं प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क वालों को अर्थदंड से दंडित किया जा रहा है आम्बुआ पुलिस प्रांगण में 31 मार्च से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सड़क पर सरपट दौड़ते दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों को पुलिस की मदद से रोक कर समझाईस के साथ-साथ 50 रूपये के चालन की रसीद लेकर 50-50 रुपए वसूल रहे हैं जिससे प्रतिदिन हजारों रुपए की आय प्रशासन को हो रही है।

हमारे प्रतिनिधि ने कार्यवाही स्तर पर कुछ समय रह कर देखा तो पाया कि चालानी तथा दंडात्मक कार्रवाई में ग्रामीण अधिक दंडित हो रहे हैं कुछ मार्ग बदलकर निकल रहे हैं एक स्थान पर बैठक कर कार्रवाई की बजाय राजस्व अमला पुलिस विभाग की मदद से कस्बे तथा शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों, बसों, होटल, बैंकों, सहकारी संस्थाओं क्योस्क सेंटरों, हेयर सैलूनो, निजी तथा सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी तथा शिक्षण संस्थाओं आदि का निरीक्षण कर समझाईस के साथ दंडात्मक कार्यवाही करें तथा यह निरीक्षण कार्यवाही सतत कुछ सप्ताह तक चलती रहे ताकि लोग गाइडलाइन के पालन के आदी हो जाए और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |