Ad 1

जोबट जनपद सदस्य सुश्री कृष्णा अजनार की मेहनत से 2 वर्षों बाद आंगनवाड़ी को किया संचालित

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻

जोबट जनपद क्षेत्र के ग्राम खुटाजा के रेष्टी फलिये में एक निजी स्थान पर मिनी आंगनवाडी संचालित की जा रही है ।आपको बता दे कि मिनी आंगवाडी केन्द्र 150 से 300 आबादी वाले क्षेत्र में खोली जाती है व इसका संचालन निजी स्थान पर किया जा सकता है । दो वर्ष के पहले यही मिनी आंगनवाडी पंचायत के एक भवन में संचालीत होती थी लेकिन मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता की नियुक्ती के बाद जीनकी जमीन पर भवन निमार्ण हुआ है व मिनी आंगवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति को लेकर मतभेद के चलते यह पंचायत के भवन में न संचालीत होकर कार्यकर्ता के घर पर चलाई जा रही थी । इस संबध में जब हाल ही में जनपद सदस्य बनी सुश्री कष्णा अजनार जिन्हे महिला बाल विकास केन्द्र का सभापति भी बनाया गया उनके द्वारा पंचायत भवन में मिनि आंगवाडी संचालीत न होने संबधीत जानकारी परियोजना अधिकारी से मांगी गई तो आपसी मतभेत की बात सामने आई । पत्र में बताया गया की उनके प्रयास के बाद भी आपसी मतभेद के चलते यह पंचायत भवन के बजाय घर पर संचालीत हो रही है ।

इसके बाद जनपद सदस्य सुश्री कृष्णा अजनार ने अपने स्वयं के प्रयास किया व दोनो पक्षो में सुलह करवाते हुए दो वर्षो बाद पंचायत भवन को खुलवाकर पुन वहा आंगनवाडी संचालीत करवाई । इस मामले में अजनार ने बताया कि जब से मुझे महिला बाल विकास के सभापति का दायित्व मिला है मैं लगातार सभी आंगनवाड़ी का दौरा कर वहा की वस्तुस्थिति से अवगत हो रही हु । इसी क्रम में खुटाज के रष्टि फलिया का मामला सामने आया तो मैने दोनों पक्षों को समझकर पुनः पंचायत भवन में मिनी आंगनबाड़ी का संचालन शुरू करवाया ।

प्रशासन के प्रयास के बाद भी बंद इस पंचायत भवन में पुनः 2 वर्ष बाद कृष्णा अजनार की मेहनत से आंगनवाड़ी का संचालन करवाने के कार्य की सराहना की जा रही है । परियोजना अधकरी ने भी सभापति को सराहनीय कार्य बताते हुए आभार व्यक्त किया ।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |