कांग्रेस में खुशी की लहर सैना महेश पटेल नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बरकरार, हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत
अलीराजपुर कांग्रेस में खुशी की लहर सैना महेश पटेल जीती केस फिर अध्यक्ष पद पर बरकरार आपको बता दें हाई कोर्ट से आए निर्णय में सैना महेश पटेल आरोप मुक्त हो गयी उनपर लगे केस में कोर्ट से बरी हो गयी पटेल परिवार व कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर पटेल निवास पर बधाई देने वालों का लगा ताता एक दुसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई।
जिला कांग्रेस कमेटी आलीराजपुर के पुर्व अध्यक्ष महेश पटेल की धर्मपत्नी और अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल की भाभी श्रीमती सेना महेश पटेल को माननीय हाईकोर्ट इंदौर से मिली बड़ी राहत। हाईकोर्ट ने नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने का राज्य शासन का आदेश किया निरस्त। कांग्रेसी खेमे में खुशी और उत्साह का वातावरण।