Ad2
Banner1

जोबट जनपद सदस्य सुश्री कृष्णा अजनार की मेहनत से 2 वर्षों बाद आंगनवाड़ी को किया संचालित

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻

जोबट जनपद क्षेत्र के ग्राम खुटाजा के रेष्टी फलिये में एक निजी स्थान पर मिनी आंगनवाडी संचालित की जा रही है ।आपको बता दे कि मिनी आंगवाडी केन्द्र 150 से 300 आबादी वाले क्षेत्र में खोली जाती है व इसका संचालन निजी स्थान पर किया जा सकता है । दो वर्ष के पहले यही मिनी आंगनवाडी पंचायत के एक भवन में संचालीत होती थी लेकिन मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता की नियुक्ती के बाद जीनकी जमीन पर भवन निमार्ण हुआ है व मिनी आंगवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति को लेकर मतभेद के चलते यह पंचायत के भवन में न संचालीत होकर कार्यकर्ता के घर पर चलाई जा रही थी । इस संबध में जब हाल ही में जनपद सदस्य बनी सुश्री कष्णा अजनार जिन्हे महिला बाल विकास केन्द्र का सभापति भी बनाया गया उनके द्वारा पंचायत भवन में मिनि आंगवाडी संचालीत न होने संबधीत जानकारी परियोजना अधिकारी से मांगी गई तो आपसी मतभेत की बात सामने आई । पत्र में बताया गया की उनके प्रयास के बाद भी आपसी मतभेद के चलते यह पंचायत भवन के बजाय घर पर संचालीत हो रही है ।

इसके बाद जनपद सदस्य सुश्री कृष्णा अजनार ने अपने स्वयं के प्रयास किया व दोनो पक्षो में सुलह करवाते हुए दो वर्षो बाद पंचायत भवन को खुलवाकर पुन वहा आंगनवाडी संचालीत करवाई । इस मामले में अजनार ने बताया कि जब से मुझे महिला बाल विकास के सभापति का दायित्व मिला है मैं लगातार सभी आंगनवाड़ी का दौरा कर वहा की वस्तुस्थिति से अवगत हो रही हु । इसी क्रम में खुटाज के रष्टि फलिया का मामला सामने आया तो मैने दोनों पक्षों को समझकर पुनः पंचायत भवन में मिनी आंगनबाड़ी का संचालन शुरू करवाया ।

प्रशासन के प्रयास के बाद भी बंद इस पंचायत भवन में पुनः 2 वर्ष बाद कृष्णा अजनार की मेहनत से आंगनवाड़ी का संचालन करवाने के कार्य की सराहना की जा रही है । परियोजना अधकरी ने भी सभापति को सराहनीय कार्य बताते हुए आभार व्यक्त किया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |