Ad 1

फिर संभालेंगी सैना महेश पटेल नगरपालिका की कमान, हाई कोर्ट से मिली राहत, कांग्रेस पार्टी सहित पटेल परिवार में खुशी की लहर

अलीराजपुर माननीय इंदौर हाईकोर्ट से अलीराजपुर नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल को बड़ी राहत मिली है। जिसके अंतर्गत हाईकोर्ट ने नपा अध्यक्ष सेना पटेल द्वारा दाखिल याचिका स्वीकार कर ली गई है। उन पर जो आरोप लगाए गए थे, वह गलत और बेबुनियाद पाए गए फैसले के तहत अब सेना पटेल अलीराजपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगी साथ ही कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध हटा दिया है, अब वह आगामी नपा सहित अन्य चुनाव लड सकेगी। हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत और सम्मान करते हुए सेना पटेल ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं उन्होंने इस जीत को कांग्रेस पार्टी और नगर की जनता की जीत बताई है ।

हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं बहरहाल हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद आगामी माह में नगर पालिका के होने वालें चुनाव के समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, साबीर बाबा , अजहर चंदेरी, सोनु वर्मा, तरुण मंडलोई, कांग्रेसी नेताओं ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की।

क्या कारण था हटाने का

आप को बतादें सेना पटेल को नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल को नगरीय विकास व आवास विभाग ने दुकान आवंटन में लापरवाही तथा निकाय को आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप में पद से हटा दिया था।

मेरे समर्थकों के आशीर्वाद से न्यायालय से मुझे न्याय मिला

सेना महेश पटेल ने कहा उन्होंने कहा कि मैंने नगरपालिका को ईमानदारी के साथ चलाया। शहर में जिनकी सत्ता में बैठे नेता थोड़ा बहुत सुन रहे हैं,।उनके मेरे विरुद्ध कान भर कर मुझे हटवा दिया गया। दरअसल शहर की जनता ने जो मुझे जो प्यार दिया और ऐतिहासिक जीत दिलाई। न्यायालय ने मुझे न्याय देकर सिद्ध कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है हार नहीं सकता

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |