Ad2
Banner1

वार्ड 12 में इनके बीच होगी कडी टक्कर, सब की नजर वार्ड 12 पर

जुबेर निजामी कि कलम से ✍🏻
अपने आप को वार्ड का बड़ा नेता समझने वालो को पार्टी ने नकारा बीजेपी ने क्यो नही किया विश्वास देखे

अलीराजपुर वेसे तो नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपना दम खम दिखाया अपनी उम्मीदवारी पेश की मगर कहीं न कहीं दोनों पार्टियों के आला कमान को किसी भी हाल में वार्ड जितने की कवायद के बीच संभावित व अनुभवी मिलनसार उम्मीदवार की जरुरत थी आखीर वार्ड 12 में पार्टी ने जितने वाले उम्मीदवार की परख करते हुए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रुप में शिक्षित व अनुभवी मिलनसार उम्मीदवार के रुप में साबीर बाबा पर भरोसा जताया है जबकी पार्टी की और से तीन संभावित दबंद उम्मीदवार थे जिसमें सर्व प्रथम साबीर बाबा , वरिष्ठ पत्रकार रफिक कुरेशी, समाज सेवी मेहमुद कुरेशी(पेपु सैठ) के नाम थे मगर साबीर बाबा पर सहमती बनने से दोनों उम्मीदवारो में पार्टी के फेसले का समर्थन कर जिताने का संकल्प लिया।

बाबा कि एक नज़र में कहीं उपलब्धीया

 

पुर्व में लगातार दो बार 10 सालों से वार्ड 12 के पार्षद 2012 में अपनी पत्नी नाज़नीन को पार्षद बनाया वहीं 2017 में अपनी पुत्री नाजिया को पार्षद बनाकर जीत हासिल की थी , पुर्व मुस्लिम समाज अध्यक्ष, मुस्लिम समाज के बेहतरीन प्रवक्ता, मुस्लिम समाज के सलाहकार वहीं नोजवानो के बीच एक साफ छवि सामाजिक कार्य में रुचि , समाज के किसी भी काम में बुलाने पर अपनी राय रखने व सामाजिक कार्य में आगे रहना समाज में अहम भुमिका रहती है वही खासकर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां के करीबी माने जाते हैं साबीर बाबा, जो सभी का निस्वार्थ काम भी करते है। और वक़्त आने पर कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहते है। चाहे समाज का काम हो पार्टी का काम हो किसी को भी निराश नही किया हर वक़्त तैयार रहते है। और काम को अंजाम तक पहुचाते है इनकी छवि साफ सुथरी है हर एक युवा की पसंद है जो पार्षद में साबीर बाबा को समर्थन है।

बीजेपी से उम्मीद

 

वहीं हम बात करें बीजेपी की तो वार्ड 12 से बीजेपी ने संभावित उम्मीदवार में इम्तियाज खान जिया ओटो पार्ट्स पर भरोसा करते हुए इम्तियाज खान को अपने उम्मीदवार के रुप में उतारा है जो बीजेपी का एक अच्छा निर्णय माना जा रहा है क्योंकी इम्तियाज खान साफ छवि के शिक्षित व अनुभवी मिलनसार उम्मीदवार के रुप में दम खम व भारी जोश के साथ मेदान में उतरे हैं बीजेपी ने इनपर विश्वास किया है जो सही समय पर सही साबित हो सकता है यदि इस वार्ड में इम्तियाज के अलावा दुसरा उम्मीदवार चुनाव में उतरता तो कांग्रेस की जीत निश्चित मानी जा सकती थी कांग्रेस आसानी से इस सीट पर कब्जा कर सकती थी मगर बीजेपी में इम्तियाज को उम्मीदवार बनाकर इसे काटे की टक्कर बनाकर कांग्रेस को चुनौती दी है इस से कांग्रेस को बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है।

वार्ड में चर्चा का विषय

वार्ड 12 में अपने आपको दिग्गज नेता मानने वाले कुछ नेताओं ने उम्मीदवारी की मगर उनको टिकट नहीं मिलना ये वार्ड में चर्चा का विषय है वार्ड 13 में रहने वाले उम्मीदवार पर बीजेपी ने विश्वास जताया और टिकट दी इम्तियाज खान वही वार्ड 12 से बीजेपी के उम्मीदवार हैं जो उन नेतेओ को आयना दिखाकर आगे बड़े हैं।

बड़े बड़े नेताओं की राजनीति पर सवाल उठ रहे हैं कहीं न कहीं वार्ड वासियों से गलत व्यवहार व अपनी कुट निति के चलते वार्ड के लोगों ने भी ऐसे नेताओं पर विश्वास नहीं जताया अगर ऐसे नेताओं को टिकट मिलती तो पार्टी की जमानत भी जप्त होने का अंदेशा लगाया जा रहा था।

वहीं समाज में गलत छवि व शहर काजी से विवाद को भी पार्टी वजह मानकर टिकट देने से इन्कार कर दिया यह भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है जो चौराहे पर चर्चा बनी हुई है समाज मे गलत व्यवहार की वजह से इनको नकारा गया बड़ी बात यह भी सामने आई है मानो तो यह भी मान सकते है पार्टी ने यह भी सोचकर टिकिट नही दिया जिसका समाज और शहर काजी से विवाद है जिसे समाज किसी कार्य में इन्वाइट नहीं करता उसपर पार्टी केसे विश्वास करती वो पार्टी में किस भरोसे पर टिकट दे सकती ये सोचने वाली बात क्यों कि पार्टी अपनी सीट से समझौता नही कर सकती यह भी एक कारण हो सकता है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |