जिला कांग्रेस ने अलीराजपुर नगर पालिका हेतु उम्मीदवारों की घोषणा की
अलीराजपुर | नगर निकाय चुनाव हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिले के चुनाव प्रभारी हेमंत पाल ने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल की अनुशंसा पर अलीराजपुर नगर पालिका परिषद चुनाव हेतु वार्ड उम्मीदवारों की घोषणा की गई | जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित किया गया | जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूची में वार्ड के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है | वार्ड क्रमांक 01 से अनामिका नितिन पटेल, वार्ड क्रमांक 02 होल्ड, वार्ड क्रमांक 03 से चंदा मोहित कुमरावत, वार्ड क्रमांक 04 से नेहा राजेश जायसवाल, वार्ड क्रमांक 05 होल्ड, वार्ड क्रमांक 06 राहबाई कृष्णा, वार्ड क्रमांक 07 से राजेंद्रसिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 08 प्रियंका दिलीप रावत, वार्ड क्रमांक 09 से दिलीप बाबूसिंह रावत, वार्ड क्रमांक 10 होल्ड, वार्ड क्रमांक 11 से पल्लवी चीतल पवार, वार्ड क्रमांक 12 से मोहम्मद साबिर, वार्ड क्रमांक 13 होल्ड, वार्ड क्रमांक 14 निधि योगेश थेपड़िया, वार्ड क्रमांक 15 से रौशनी अजहर चंदेरी, वार्ड क्रमांक 16 से दिनेश प्रजापति, वार्ड क्रमांक 17 से समरथलाल राठौड़, वार्ड क्रमांक 18 से सेना महेश पटेल को पार्टि का अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया हे | बाकी वार्डो के उम्मीदवार शीघ्र ही घोषित कर दिए जायेंगे |