जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जोबट नगर पंचायत हेतु उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी
आलीराजपुर | नगर निकाय चुनाव हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिले के चुनाव प्रभारी हेमंत पाल ने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल की अनुशंसा पर जोबट नगर पंचायत परिषद चुनाव हेतु वार्ड उम्मीदवारों की घोषणा की गई | जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी जोबट की सूची में वार्ड के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है | वार्ड क्रमांक 01से गीता नरेंद्र सोलंकी, वार्ड क्रमांक 02 उस्मान याक़ूब अली , वार्ड क्रमांक 03 होल्ड , वार्ड क्रमांक 04 से नजमा गुलाम मोहम्मद, वार्ड क्रमांक 05 होल्ड, वार्ड क्रमांक 06 होल्ड , वार्ड क्रमांक 07 से रितेश आगल, वार्ड क्रमांक 08 खुशबु बघेल, वार्ड क्रमांक 09 से विनीता बघेल, वार्ड क्रमांक 10 से आकाश उपाध्याय , वार्ड क्रमांक 11 होल्ड , वार्ड क्रमांक 12 से सुनील खेड़े, वार्ड क्रमांक 13 होल्ड, वार्ड क्रमांक 14 होल्ड , वार्ड क्रमांक 15 होल्ड रखी गईं हे | शेष वार्डो के उम्मीदवारो की भी शीघ्र ही घोषणा कर दी जाएगी