पौधरोपण कर प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिवस
अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा। पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्मदिन मना रहा हैं। पिछले कई दिनों से बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में जुटी थी।बीजेपी ने 20 दिन के राषट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जो आज से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को खत्म होगा। इस अभियान को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है। इसी कड़ी में कट्ठीवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भजपा एवं भाजपायुमो द्वारा सम्मेलित रूप से कवछा के हनुमान मंदिर में पौधरोपण कर मनाया गया। भजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश ने बताया कि कट्ठीवाड़ा शुरू से ही अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर रहा हैं, यहाँ के जंगल, पहाड़, झंरने आदि पर्यटकों का ध्यान केंद्रित करते आ रहे हैं। किन्तु पिछले कुछ साल से अपना स्वार्थ साधने एवं पेसो के लिए कुछ लोगों द्वारा आधाधुंध पेड़ काटे जा रहे जिससे कि कट्ठीवाड़ा के हर भरे पहाड़ पर अब सिर्फ पत्थर ही दिखाई देते हैं एवं कई ग्राम में वन पत्ते कि लालच में भी लोगों ने जंगल स्वाहा कर दिए हैं और उसमे सबसे बड़ी कमी वन विभाग कि भी दिखाई देती हैं सब कुछ जनते देखते हुए भी विभाग के लोग आँखे मुंदे बैठे हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भदू पचाया, मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, संचार तथा संकर्म समिति अध्यक्ष पति महेन्द्र बामनिया, जिला उपाध्यक्ष विजय बामनिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयराजसिंह जादव, युवामोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पूर्वराज जादव, ऋतूराज चौहान, वेरसिंह चौहान, अट्टु, तपन टांडी आदि भजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।