Ad2

गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन 53 सदस्य नये हुए कमेटी में शामिल

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट✍🏻
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा

अलीराजपुर:- गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन करते हुए 53 नये सदस्य कमेटी में शामिल हुए। कमेटी की बैठक जबरन कालोनी में हुई। वहा नये सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया। बैठक में समाज के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना है,मदरसों की शिक्षा में तालमेल बैठाकर एक नई पहल करनी चाहिए। और भी विभिन्न विषय पर चर्चा इस बैठक में की गई। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही कमेटी का पुनः गठन होने पर सदर की नियुक्ति नही कि गई। कमेटी के सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे। 

गुलशने मदीना कमेटी ने किये कई कार्य

कमेटी में देखा जाये तो सामाजिक, धार्मिक कार्य जेसे कई वर्षों से मस्जिद के हर छोटे बड़े काम को अंजाम दिया है जो विगत कुछ वर्षों से (मंसुरी चोक) पर बिना भेद भाव किये बड़े से बड़ा काम करती आ रही है। समाज मे हर त्योहार पर कमेटी के सदस्य कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे है। साथ ही गरीब वर्ग लोगो की चिकित्सक संबंधित हर सहायता करती आ रही हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है। हर त्योहार पर न्याज, लंगर, शबिल, मोहल्ले के डेकोरेशन तक कमेटी के द्वारा किया जाता हैं। जिसमें कमेटी के दूर दूर तक चर्चे होते है। साथ ही लॉक डाउन जैसी स्थिति में कमेटी ने गरीबों के लिये राशन की व्यवस्था कर वितरित किया गया। बैठक में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे कमेटी के सभी हजरात ने मिलजुल कर इस्तकबाल किया और नए सदस्य को मुबारकबाद दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!