गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन 53 सदस्य नये हुए कमेटी में शामिल
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट✍🏻
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा
अलीराजपुर:- गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन करते हुए 53 नये सदस्य कमेटी में शामिल हुए। कमेटी की बैठक जबरन कालोनी में हुई। वहा नये सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया। बैठक में समाज के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना है,मदरसों की शिक्षा में तालमेल बैठाकर एक नई पहल करनी चाहिए। और भी विभिन्न विषय पर चर्चा इस बैठक में की गई। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही कमेटी का पुनः गठन होने पर सदर की नियुक्ति नही कि गई। कमेटी के सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे।
गुलशने मदीना कमेटी ने किये कई कार्य
कमेटी में देखा जाये तो सामाजिक, धार्मिक कार्य जेसे कई वर्षों से मस्जिद के हर छोटे बड़े काम को अंजाम दिया है जो विगत कुछ वर्षों से (मंसुरी चोक) पर बिना भेद भाव किये बड़े से बड़ा काम करती आ रही है। समाज मे हर त्योहार पर कमेटी के सदस्य कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे है। साथ ही गरीब वर्ग लोगो की चिकित्सक संबंधित हर सहायता करती आ रही हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है। हर त्योहार पर न्याज, लंगर, शबिल, मोहल्ले के डेकोरेशन तक कमेटी के द्वारा किया जाता हैं। जिसमें कमेटी के दूर दूर तक चर्चे होते है। साथ ही लॉक डाउन जैसी स्थिति में कमेटी ने गरीबों के लिये राशन की व्यवस्था कर वितरित किया गया। बैठक में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे कमेटी के सभी हजरात ने मिलजुल कर इस्तकबाल किया और नए सदस्य को मुबारकबाद दी।