नगरीय निकाय चुनाव में आज प्रचार का आखरी दिन है वही कल भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में CM शिवराज आये तो आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक जीतू पटवारी जोबट पहुचे
शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने किया रोडशो जनता के बीच बढ़ती बेरोजगारी के लिए पूछे सवाल
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चल रहा है चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन है शाम 5 बजे प्रचार पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा , सभी दल अपने अपने प्रचार प्रसार में लगे थे , वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पार्षद उम्मीदवारो के लिए जनता से संवाद करने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से हेलीपेड पहुच बाय रॉड जोबट पहुचे जहाँ नगर के गांधी चौक में आम सभा को संबोधित किया , ओर कहा कि विधानसभा के चुनाव में भी आपका प्यार मिला आप वही प्यार नगरिय निकाय चुनाव में भी बरकरार रखे , ओर बताया कि जोबट के अस्पताल को शिविल अस्पताल का दर्जा जल्द ही प्राप्त होगा , वही जोबट महाविद्यालय के छात्रों द्वारा वर्षो से PG कॉलेज की मांग ओर खेल मैदान कि मांग को जल्द ही पूर्ण करने को कहा वही मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर पहुचे CM शिवराज ने आम जनता को योजनाओं का लाभ ना मिलने से अधिकारियों को फटकार लगा कर योजनाओं को जन जन पहुचाने को कहा , मुख्यमंत्री के समक्ष कल मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली , वही आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में जीतू पटवारी जोबट पहुचे , वही जीतू पटवारी ने रोडशो कर जोबट की जनता से कांग्रेस पर भरोसा करने को कहा वही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की 70 सालो में जितनी बेरोजगारी ओर महगाई नही उतनी तो भाजपा सरकार के राज में देखने को मिल रही है वही जीतू पटवारी अपने अंदाज में कही जलेबी बनाते दिखे तो कही आदिवासी अंचल के लुकप्रिय पकवान मिर्ची को तलते दिखे वही आम जनता से रूबरू होते हुए , खाद्य तेल , गैस , रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों के बढ़ते दामों के सवालों को लेकर सरकार पर लगाये आरोप , वही CM शिवराज को घोषणा पुत्र बताते हुए कहा की शिवराज केवल घोषणा ही करते उसको पूरा कभी नही करते पच्चीस हजार से अधिक घोषणा अभी तक पूर्ण नही हो पाई है ये सिर्फ घोषणा है रहेगी ।