कांग्रेस प्रत्याशियो ने जनसंपर्क रैली निकालकर जनता से आशीर्वाद लिया
अलीराजपुर। नगरपालिका चुनाव को लेकर शनिवार देर शाम को विधायक मुकेश पटेल, पुर्व नपाध्यक्ष सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेत्रत्व मे नगर के प्रमुख मार्गो से ढोल-ढमाको के साथ कांग्रेस प्रत्याशियो की जनसंपर्क रैली निकाली गई । रैली मे नगर की जनता सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ मौजूद थे । रैली मे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का ध्वज लहराते हुए नारैबाजी कर चल रहे थे। रास्ते भर कांग्रेस प्रत्याशी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुवे चल रहै थे |
इस दौरान नेताओ ने नगर के सम्पूर्ण वार्डो मे चाहुमुँखी विकास एवं स्वच्छता के साथ प्रदेषभर मे आदर्ष नपा स्थापित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याषियो के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। स्थानिय चांदपुर नाके से प्रारंभ हुई जनसंपर्क रैली प्रमुख मार्ग रामदेव मंदिर चोराहा,पोस्ट आफिस चौराहा, एमजी मार्ग, नीम चौक होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों ने भारी मतो से विजय होने का संकल्प लिया | जनसंपर्क रैली के दौरान कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता सहित सभी वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद थे |