स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण, बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्र को चालु करने की लगाई गुहार
अलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम गुनेरी मैं बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं परेशान ग्रामीणों ने ब्लाक मेडिकल आफिसर को दिया आवेदन स्वास्थ्य सेवाऐ नहीं मिलने है ग्रामीण इलाज के अभाव में परेशान झोलाछाप बंगालियों का ले रहे इलाज आदिवासियों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ काफी समय से बंद होने की वजह से आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सेवाए गर्भवती महिलाओं को इधर उधर भटकना पड़ रहा है कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
👉ये रहे उपस्थित
क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ईकराम चौहान ग्राम पंचायत गुनेरी के सरपंच जगत रावत उपस्थित फडतला देलवानी सरपंच एवं जनपद प्रतिनिधि अभय सिंह चौहान ईलाम चौहान राकेश चौहान शैलेन्द्र सुनील सुरेश चौहान सह मीडिया प्रभारी सोंडवा आदि उपस्थित होकर स्वस्थ विभाग को समस्याओं से अवगत करवाया समाधान नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन पर भी सिकायत की जाएगी।