Ad 1

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जोबट दौरे से पहले कांग्रेस के जिला प्रभारी हेमंत पाल ने मामा शिवराज पर निशाना साधा

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
कहा पहले की गई घोषणा पुरी हुई नही ओर फीर आ रहे है घोषणा करने

अलीराजपुर कांग्रेस जिला प्रभारी हेमंत पाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उठाए सवाल कहा जोबट नगर में बहुत घोषणा की है मामा शिवराज ने मगर पूरी आज तक नही हुई कल भी जोबट नगर में मामा शिवराज आएंगे और जनता को वही पुरानी घोषणा करेंगे जनता उनसे जवाब मांगे 10 सालों में मामा ने जितनी घोषणा की है वह आज तक क्यु पूरी नही हुई है और कहा कि बीजेपी को कहीं ना कहीं हार का डर हैं इसी कारण उन्होंने इतने छोटे चुनाव के अंदर स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री को बुलाया कांग्रेस का कोई स्टार प्रचारक नहीं आएगा नगर परिषद चुनाव में क्योंकि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है समांतर कांग्रेस का नाम दे कर निर्दलीय रूप में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने के लिए सामने खड़े हुए जो भविष्य नजर आ रहे हैं उन पर भी सख्त रवैया दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर कांग्रेस पार्टी उन पर बड़ी कार्रवाही करेगी इसी के साथ पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है वहीं आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का अनुमोदन किया जिसमें आज जिला महासचिव सुरपाल अजनार शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस पठान व सभी वार्डों के प्रत्याशी अलीराजपुर जिले के प्रभारी इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री हेमंत पाल जी अलीराजपुर नगर परिषद के चुनाव प्रभारी रविश जादम प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल जिला कांग्रेस कमेटी के ओम राठौड़ मौजूद रहे

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |