Ad2

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जोबट दौरे से पहले कांग्रेस के जिला प्रभारी हेमंत पाल ने मामा शिवराज पर निशाना साधा

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
कहा पहले की गई घोषणा पुरी हुई नही ओर फीर आ रहे है घोषणा करने

अलीराजपुर कांग्रेस जिला प्रभारी हेमंत पाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उठाए सवाल कहा जोबट नगर में बहुत घोषणा की है मामा शिवराज ने मगर पूरी आज तक नही हुई कल भी जोबट नगर में मामा शिवराज आएंगे और जनता को वही पुरानी घोषणा करेंगे जनता उनसे जवाब मांगे 10 सालों में मामा ने जितनी घोषणा की है वह आज तक क्यु पूरी नही हुई है और कहा कि बीजेपी को कहीं ना कहीं हार का डर हैं इसी कारण उन्होंने इतने छोटे चुनाव के अंदर स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री को बुलाया कांग्रेस का कोई स्टार प्रचारक नहीं आएगा नगर परिषद चुनाव में क्योंकि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है समांतर कांग्रेस का नाम दे कर निर्दलीय रूप में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने के लिए सामने खड़े हुए जो भविष्य नजर आ रहे हैं उन पर भी सख्त रवैया दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर कांग्रेस पार्टी उन पर बड़ी कार्रवाही करेगी इसी के साथ पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है वहीं आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र का अनुमोदन किया जिसमें आज जिला महासचिव सुरपाल अजनार शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस पठान व सभी वार्डों के प्रत्याशी अलीराजपुर जिले के प्रभारी इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री हेमंत पाल जी अलीराजपुर नगर परिषद के चुनाव प्रभारी रविश जादम प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल जिला कांग्रेस कमेटी के ओम राठौड़ मौजूद रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!