Ad 1

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर गुलशने मदीना कमेटी बहारपुरा(मंसुरी चोक) पर कमेटी के सदस्य द्वारा फूल मालाओं से जुलूस का स्वागत किया

आलीराजपुर. ईद मिलादुन्नबी को दिल में रसूल की मोहब्बत और लबों पर दरूद शरीफ पढ़ते हुए, सडक़ों पर हाथों में इस्लामिक परचम लहराते हुए धूमधाम से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समाज ने अपने-अपने मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया गया। बड़ी संख्या में समाजजन ने शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे नगर में निकाला।

गुलशने मदीना कमेटी ने किया इस्तकबाल

गुलशने मदीना कमेटी बहारपुरा (मंसुरी चोक) पर कमेटी के सदस्य, और मोहल्ले के सभी वरिष्ठजन, बुजुर्ग, नोजवानो,और बच्चों ने कमेटी के मंच से शहर काजी सैयद अफजल मियाँ, प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मियां,सैयद फरीद मियाँ, सैयद अशफाक मियाँ, मोहसिन मियाँ, सैयद हैदर मियाँ, व औलमाए-इकराम का फूल मालाओं से इस्तक़बाल कर जुलूस का स्वागत किया। साथ ही कमेटी ने सभी को गले मिलकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई। ईद के मौके पर कमेटी के सदस्य मंच पर अलग अलग लिबास में नजर आए। कोई सफेद कुर्ते हरे सफेद रंग के इस्लामी साफे पहने नजर आये कोई नए-नए परिधानों में नजर आया। ईद के मुबारक मौके कमेटी ने बच्चों को मिठाई, बिस्किट ,चॉकलेट,के साथ दरूद शरीफ की किताब जुलूस में सभी को वितरित की गई।

बहारपुरा(मंसुरी चौक) को आकर्षक तरीके से सजाया

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मोके पर गुलशने मदीना हर साल की तरह इस साल भी रंग बिरंगी लाइट से सजाया जो रात को बहुत खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा था। साथ ही मोहल्ले को रंग बिरंगी कपड़े, एवं लाइटिंग, फूलों, से दुल्हन की तरह सजाया गया। जो आकर्षक का केंद्र रहा। हर कोई इसकी तारीफ करते नजर आरहा था।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |