Ad 1

साबिर बाबा हुए निर्वाचित नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर मनमोनित

साबिर बाबा की बीड़ी तो बुझ गयी कहने वालों के अरमानों की चिता जली

अलीराजपुर नगरपालिका परिषद के सबसे चर्चित वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस से जीत हासिल की जिसमें साबीर बाबा को 11 वोट मिले वहीं बीजेपी से राजु मोदी को 7 वोट मिले उपाध्यक्ष पद पर बैठे साबिर बाबा का पार्षद चुनाव के दौरान टिकिट देने पर विरोध भी हुआ साथ ही विपक्ष द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शिकस्त देने की कोशिश भी की गई । विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने टप्पे चौराहों पर उन दिनों ये बात कही थी कि इस बार साबिर बाबा की बीड़ी बुझ गयी अर्थात साबिर बाबा की हार निश्चित होगी यह बोला था। लेकिन साबिर बाबा ने उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर उनके अरमानो की चिता ही जला डाली।

इसे किस्मत का खेल ना कहे तो क्या कहे

आपको बता दे कि नगरपालिका पार्षद टिकिट वितरण के समय साबिर बाबा की टिकिट को लेकर आखरी तक विवाद रहा आखिर कांग्रेस ने साबिर बाबा पर भरोसा जताया और साबिर बाबा और उनके साथियों ने भरोसे को बरकरार रखते हुए पार्षद चुनाव में जीत हासिल की और तो और जहा लोग कहते थे कि पार्षद बन जाऐ वही बहुत है इस बार बाबा फिर भी उन्होंने उपाध्यक्ष पद भी हासिल किया इस बात पर सबके मुह से यही निकला कि इसे किस्मत का खेल नही तो और क्या कहे।

कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लाई

वार्ड 12 में साबीर बाबा समर्थको ने जी तोड मेहनत कर बाबा को बहुमत दिलाने में अहम भुमिका निभाई जिसमें मुख्य रूप से सैयद मोहशीन बाबा , इकबाल मदनी, सलाउद्दीन नवाबी, जुबेर निजामी पत्रकार, मेहमुद कुरैशी पैपु, बारीक कुरैशी, रफीक कुरैशी पत्रकार, साजीद मकरानी 4u, इमरान मैव, इरफान इफु, फैजल कुरैशी, जावेद कुरैशी, इरफान बरकाती, आकीब कुरेशी, अली नवाबी, शाकीर मन्ना, अनवर हुसैन निजामी, साजीद करेशी , आबीद कुरैशी, सभी कार्य कर्ताओं का सहयोग रहा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |