विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लंपी वायरस की रोकथाम हेतु व्यापक इंतजाम करने की मांग की
सरकार और पड़ितों को राहत पैकेज प्रदान करे
अलीराजपुर:- विधायक मुकेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश में लंपी वायरस अपना कहर तेजी से बरपाता जा रहा है, ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक काफी संख्या में पशुओ की मौत भी होती जा रही है। हमारे अलीराजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर खेती बैलों से जुताई की जाती है। एक बैल जोड़ी की किमत लगभग 70 से 80 हजार होती है ऐसे में किसानो के लिए बैल, गाय और भैस को लंपी बिमारी से बचाया जाना अतिआवशयक है। दुधारू पशुओं में लंपी स्किन वायरस फैलने से प्रदेश व जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जिन परिवारों की आमदानी बैल और गाय-भैसों पर आश्रित है, उनके सामने जीवनयापन का संकट भी है, संक्रमित गायों के दूध का सेवन इंसानों को करना चाहिए या नहीं इसे लेकर भी लोगो के मन में शंका बनी हुई है। अभी तक इस जानलेवा लंपी वायरस का फैलाव देश के 15 राज्यों तक पहुंच चुका है | विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से ले और प्रदेश के ग्रामाीणों से लेकर शहरों तक बढ़ते लंपी वायरस की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किया जावें और जिन परिवारों की आमदनी दुधारू पशु गाय-भैस पर आश्रित होकर उनके जीवनयापन की इस संकट घड़ी में सरकार द्वारा आर्थिक योजना बनाई जाकर पीढ़ीत परिवारों को राहत पैकेज दिया जावें।