Ad2

साबिर बाबा हुए निर्वाचित नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर मनमोनित

साबिर बाबा की बीड़ी तो बुझ गयी कहने वालों के अरमानों की चिता जली

अलीराजपुर नगरपालिका परिषद के सबसे चर्चित वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस से जीत हासिल की जिसमें साबीर बाबा को 11 वोट मिले वहीं बीजेपी से राजु मोदी को 7 वोट मिले उपाध्यक्ष पद पर बैठे साबिर बाबा का पार्षद चुनाव के दौरान टिकिट देने पर विरोध भी हुआ साथ ही विपक्ष द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शिकस्त देने की कोशिश भी की गई । विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने टप्पे चौराहों पर उन दिनों ये बात कही थी कि इस बार साबिर बाबा की बीड़ी बुझ गयी अर्थात साबिर बाबा की हार निश्चित होगी यह बोला था। लेकिन साबिर बाबा ने उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर उनके अरमानो की चिता ही जला डाली।

इसे किस्मत का खेल ना कहे तो क्या कहे

आपको बता दे कि नगरपालिका पार्षद टिकिट वितरण के समय साबिर बाबा की टिकिट को लेकर आखरी तक विवाद रहा आखिर कांग्रेस ने साबिर बाबा पर भरोसा जताया और साबिर बाबा और उनके साथियों ने भरोसे को बरकरार रखते हुए पार्षद चुनाव में जीत हासिल की और तो और जहा लोग कहते थे कि पार्षद बन जाऐ वही बहुत है इस बार बाबा फिर भी उन्होंने उपाध्यक्ष पद भी हासिल किया इस बात पर सबके मुह से यही निकला कि इसे किस्मत का खेल नही तो और क्या कहे।

कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लाई

वार्ड 12 में साबीर बाबा समर्थको ने जी तोड मेहनत कर बाबा को बहुमत दिलाने में अहम भुमिका निभाई जिसमें मुख्य रूप से सैयद मोहशीन बाबा , इकबाल मदनी, सलाउद्दीन नवाबी, जुबेर निजामी पत्रकार, मेहमुद कुरैशी पैपु, बारीक कुरैशी, रफीक कुरैशी पत्रकार, साजीद मकरानी 4u, इमरान मैव, इरफान इफु, फैजल कुरैशी, जावेद कुरैशी, इरफान बरकाती, आकीब कुरेशी, अली नवाबी, शाकीर मन्ना, अनवर हुसैन निजामी, साजीद करेशी , आबीद कुरैशी, सभी कार्य कर्ताओं का सहयोग रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |