Ad 1

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न बैठक में लिए गए कई निर्णय

कोरोना के बढते संक्रमण के मददेनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय

अलीराजपुर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित क्राइसेंस मैनेजमेंट समूह की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेश डावर, श्री किशोर शाह, कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओम राठौर, श्री रिकें तंवर, श्री दीपक दीक्षित, श्री संजय माझी सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर सख्ती और प्रतिबंधात्मक आदेशो का कडाई से पालन सुनिचित कराया जाए।

जिले में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। अलीराजपुर में लगने वाले हाट बाजार का स्थल टंकी ग्राउंड, पुराना पुलिस थाना परिसर दाहोद नाका पर एवं पुराना जिला पंचायत कार्यालय परिसर टॉकीज चौराहा पर नियत किये जाने का निर्णय किया गया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सेनेटाइजेन कार्य एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाए।

बैठक में हुई चर्चा अनुसार कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि लॉक डाउन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने वालों पर कडी वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर आगामी दिनों में शादी, ब्याह आदि कार्यक्रम में डीजे प्रतिबंधित रखे जाने संबंधित समस्त एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में डीजे संचालकों से चर्चा करते हुए डीजे का उपयोग नहीं करने की सहमति बनाएंगे। बैठक में संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |