Ad 1

आज होगा प्राचीन श्री पंचेश्वर धाम में अन्नकुट महोत्सव एवं भण्डारा

अलीराजपुर क्षेत्र के समग्र हिंदू समाज की आस्था एवं भक्ति का अति प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक श्रद्धा का केंद्र श्री पंचेश्वर महादेव धाम आलीराजपुर में विशाल समरसता सहभोज अन्नकूट भण्डारे का आयोजन श्री महाकाल लोक को समर्पित किया है । श्री श्री 1008 श्री योगेश्वर जी महाराज बालीपुर धाम के आशीर्वाद एवं विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 31/10/2022 सोमवार को होने जा रहा है । जिसकी सम्पूर्ण तैयारीया पूर्ण हो चुकी है । इस नगर सहभोज भण्डारे के लिये पंचेश्वर धाम समिती एवं नगर के भक्तजनो के द्वारा पुरे नगर में विशेष आमंत्रण सोशल मिडीया पर भी पूर्ण उत्साह से प्रसारित किये गये है ।

इस विराट भण्डारे में नगर एवं क्षेत्र के समस्त हिन्दु समाज को आमंत्रीत किया गया है जिससे सम्पूर्ण नगर में उक्त सहभोज हेतु उत्सव का वातावरण बना हुआ है । नगर के इस सहभोज भण्डारे का आयोजन सम्पूर्ण हिन्दु समाज से दान स्वारूप खाद्य सामग्री व आर्थिक सहयोग से किया जाता है साथ ही प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले इस अन्नकुट महोत्सव में हर वर्ग समाज व गरीब से लेकर धनाडय व्यक्ति भी पूर्ण आस्था से इस प्रसादी को ग्रहण करने हेतु लालायीत रहकर पूरे परिवार के साथ इस सहभोज का आनंद लेकर भगवान पंचेश्वर महादेव का आर्शीवाद प्राप्त करते है । समिति सदस्यो द्वारा बताया कि महाआरती सायं 4 बजे की जावेगी जिसके पश्चात 4 बजकर 30 . मिनट पर सहभोज भण्डारा प्रारंभ होकर रात्री तक लगातार चलेगा ।

सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कस्बा अलीराजपुर के व्यापारीगणों की बैठक हुई     |     सेवा ही संकल्प ..ग्रुप परिवार ने नवचेतना महिला मंडल अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |