Ad 1

आज होगा प्राचीन श्री पंचेश्वर धाम में अन्नकुट महोत्सव एवं भण्डारा

अलीराजपुर क्षेत्र के समग्र हिंदू समाज की आस्था एवं भक्ति का अति प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक श्रद्धा का केंद्र श्री पंचेश्वर महादेव धाम आलीराजपुर में विशाल समरसता सहभोज अन्नकूट भण्डारे का आयोजन श्री महाकाल लोक को समर्पित किया है । श्री श्री 1008 श्री योगेश्वर जी महाराज बालीपुर धाम के आशीर्वाद एवं विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 31/10/2022 सोमवार को होने जा रहा है । जिसकी सम्पूर्ण तैयारीया पूर्ण हो चुकी है । इस नगर सहभोज भण्डारे के लिये पंचेश्वर धाम समिती एवं नगर के भक्तजनो के द्वारा पुरे नगर में विशेष आमंत्रण सोशल मिडीया पर भी पूर्ण उत्साह से प्रसारित किये गये है ।

इस विराट भण्डारे में नगर एवं क्षेत्र के समस्त हिन्दु समाज को आमंत्रीत किया गया है जिससे सम्पूर्ण नगर में उक्त सहभोज हेतु उत्सव का वातावरण बना हुआ है । नगर के इस सहभोज भण्डारे का आयोजन सम्पूर्ण हिन्दु समाज से दान स्वारूप खाद्य सामग्री व आर्थिक सहयोग से किया जाता है साथ ही प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले इस अन्नकुट महोत्सव में हर वर्ग समाज व गरीब से लेकर धनाडय व्यक्ति भी पूर्ण आस्था से इस प्रसादी को ग्रहण करने हेतु लालायीत रहकर पूरे परिवार के साथ इस सहभोज का आनंद लेकर भगवान पंचेश्वर महादेव का आर्शीवाद प्राप्त करते है । समिति सदस्यो द्वारा बताया कि महाआरती सायं 4 बजे की जावेगी जिसके पश्चात 4 बजकर 30 . मिनट पर सहभोज भण्डारा प्रारंभ होकर रात्री तक लगातार चलेगा ।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |