Ad2

सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की महफिल

जुबेर निज़ामी /इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
बाबा का 96 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक 31अक्टूबर से प्रारम्भ

अलीराजपुर कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत, सैयद सादात हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार उर्फ जमालुददीन चिश्ती र.अ. का दो दिवसीय 96 वां उर्स मुबारक 31 अक्टूबर को प्रारम्भ हो रहा है। इस दौरान संदल चादर का विशाल जुलुस निकाला जायेगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से मौर एवज अली सरकार की महफिल भी सजेगी। रात्री को (मेहफिलेशर्मा) कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया जायेगा जिसमे फनकार मुजम्मिल हुसैन, फजल हुसैन, जावरा से शिकरत कर अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगंण शिरकत करेंगे। संदल चादर जुलुस के साथ निकलेगा आस्ताना होज शरीफ उर्स द्वारा प्रतिवर्षअनुसार इस बार भी हजरत मीर एवज अली सरकार का उर्स हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 31 अक्टूबर सोमवार को संदल चादर के साथ शुरू होगा संदल चादर का जुलुस जामा मस्जिद चोक से शाम 04 बजे निकाला जाएंगाआस्ताने ऑलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। वही रात्रि को स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर (महफिले शर्मा) कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। 01 नवंबर मंगलवार सुबह 11:30 बजे आमजनो को सामूहिक रूप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएंगी। उर्स की जेरे सरपरस्ती पिरो तरीकत शहर काजी अल्हाज़ सैयद अफजल मियां, सेय्यद फरीद मियां एवं सैयद जमालुदीन बाबा, जेरे निगरानी सैयद आरीफ मियां, सैयद हनिफ मियां, सैयद अशफाक मियां करेंगे। उर्स कमेटी सदस्यों ने आमजनों से उसे में तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!