Ad 1

सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर एवज अली सरकार की महफिल

जुबेर निज़ामी /इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
बाबा का 96 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक 31अक्टूबर से प्रारम्भ

अलीराजपुर कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत, सैयद सादात हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार उर्फ जमालुददीन चिश्ती र.अ. का दो दिवसीय 96 वां उर्स मुबारक 31 अक्टूबर को प्रारम्भ हो रहा है। इस दौरान संदल चादर का विशाल जुलुस निकाला जायेगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से मौर एवज अली सरकार की महफिल भी सजेगी। रात्री को (मेहफिलेशर्मा) कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया जायेगा जिसमे फनकार मुजम्मिल हुसैन, फजल हुसैन, जावरा से शिकरत कर अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगंण शिरकत करेंगे। संदल चादर जुलुस के साथ निकलेगा आस्ताना होज शरीफ उर्स द्वारा प्रतिवर्षअनुसार इस बार भी हजरत मीर एवज अली सरकार का उर्स हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 31 अक्टूबर सोमवार को संदल चादर के साथ शुरू होगा संदल चादर का जुलुस जामा मस्जिद चोक से शाम 04 बजे निकाला जाएंगाआस्ताने ऑलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। वही रात्रि को स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर (महफिले शर्मा) कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। 01 नवंबर मंगलवार सुबह 11:30 बजे आमजनो को सामूहिक रूप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएंगी। उर्स की जेरे सरपरस्ती पिरो तरीकत शहर काजी अल्हाज़ सैयद अफजल मियां, सेय्यद फरीद मियां एवं सैयद जमालुदीन बाबा, जेरे निगरानी सैयद आरीफ मियां, सैयद हनिफ मियां, सैयद अशफाक मियां करेंगे। उर्स कमेटी सदस्यों ने आमजनों से उसे में तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |