Ad 1

गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मृत लोगी को अलीराजपुर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

गुजरात के मोरबी में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिसको लेकर आज युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष और समाजसेवी तरुण मंडलोई के नेतृत्व में अलीराजपुर युवा कांग्रेस ने हादसे में मृत लोगों को दिप प्रज्वलित व मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायल लोगो के सकुशल ओर सुरक्षित होने की कामना की यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस ने सोमवार को शाम 7 बजे बस स्टैंड चौराहे पर रख गया था तथा केण्डिल मार्च मोन धारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है

रविवार को गुजरात के सौराष्ट्र के मोरबी शहर के मच्छु नदी पर स्थित झूलता पुल टूट गया, जिसमें सैकड़ों बेगुनाह मौत के गर्त में समा गए उल्लेखनीय है कि इस पुल का पिछले 6 माह से नवीनीकरण

 

(रिनोवेशन) किया जा रहा था पुल के जीर्णोंधार में कई अनियमितताएं दिखाई देती हैं पुल के रख-रखाव का काम निम्नस्तरीय कराया गया, जिससे विगत दिवस यह पुल टूटकर धराशायी हो गया और सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी उपरोक्त घटना में जिन निर्दोष लोगों की जानें गईं हैं,आलीराजपुर युवा कांग्रेस उन मृतक जनों के प्रति अपनी श्रृद्वांजलि व्यक्त करते हए पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति रखती है

 

उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस वि. अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा जिम्मेदारी तय कर उचित कार्यवाही की जाना चाहिए साथ ही मृतक परिवारजनों को उचित मुवाअजा राशि देने की मांग भी रखी गई इस अवसर परआलीराजपुर विधायक मुकेश जी पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम सेठ विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद दीवान साहनी मकरानी जी राहुल परिहार मंडल अध्यक्ष धनसिंह चौहान मनीष चौहान संदीप सांखला जीतू देवड़ा इरफान मंसूरी दिनेश प्रजापत लालू चौहान नितिन भिड़े ज्ञानू तड़वाल पिंटू सेन प्रदीप सोनी सातू पचाया करमसिह मडलोय हाबला पचाया मुकेश चौहान दिनेश चौहान विजय पचाया सैलेश माली प्रकाश तिलोरिया रितिक अरुण राघव मोहित माली विक्की डुडवे प्रतीक चंकी माली लोकेश बिल्वा विकाश माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज     |     प्रीमियर लीग का शुभारम्भ आज से, जिलेभर की क्रिकेट प्रतिभाओ का मंच APL -मुकामसिंह जी डावर     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |