Ad 1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर की जिला बैठक संपन्न हुई,जिसमें आगामी कार्यक्रम की योजना बनी

इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री एवं विभाग संयोजक श्री विनय जी चौहान तथा जिला संयोजक निलेश सस्तिया उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद जिले मे पांच स्थान आलीराजपुर, भाबरा, उमराली, छकतला, सोंडवा, में सप्ताहिक रूप से जनजाति गौरव दिवस मनाएगी। और स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष में छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए मिशन साहसी अभियान चलाकर प्रशिक्षण देने का कार्य ABVP करेगी आलीराजपुर शहर मे यह अभियान 12 तारीख से 19 तारीख तक सतत् चलेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी अलीराजपुर के तत्वाधान में होने जा रहे हैं 11 नवम्बर को रक्तदान महाकुंभ मैं विद्यार्थी परिषद 50 युवाओं को रक्तदान करायेगी एवं तीन सौ से अधिक युवाओं को इस महाकुम्भ मे सिकल सेल की जांच करवाएगी जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने आज जिला बैठक में सभी इकाइयों के प्रमुख तय कर दिए। इस दौरान बैठक में भाग संयोजक मदन डावर, नगर सह मंत्री सुजल सेन, जेलसिंह मावी, रमेश बारिया, करण डावर, सकुंतला चौँगढ़, मयंक राठौड़, अनिल बामनिया, यश चौहान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |