Ad2
Banner1

व्यापारिक गतिविधियां अपनाकर आय बढ़ाएं -एसडीएम भंवर

सोंडवा-वर्तमान समय में व्यापार को आय का जरिया बनाकर स्वयं के साथ परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है । अधिक से अधिक व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर सृजित किए जाऐ। उक्त विचार एसडीएम प्रियांशी भंवर ने जनपद पंचायत में प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम योजना अंतर्गत समूह की दीदियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से योजना अंतर्गत 15 ग्रामो के समूह की 41 दीदियों को स्वयं का लघु उद्योग खोलने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है । मेंटर मुकेश अम्बे ने बताया कि आजीविका मिशन की उपयोजना अंतर्गत 136 ग्रामो में संकुल स्तरीय संगठनो के माध्यम से उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसने समूह की दीदीयो या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को व्यवसाय खोलने के लिए प्रशिक्षण उपरान्त ऋण दिया जाता है जिसकी अदायगी किस्तों के रूप में होती है।

हितग्राहियों को बुक कीपिंग, मार्केटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट के गुर सिखाए गए । प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए सराहना की ।

कार्यक्रम के चंदन चांदवानी, मगन चौहान, कन्हैया सोलंकी, राजेश भाबर, मुकेश साल्वे, विजय सोनी, प्रहलाद नागर, अर्पित कदम, पवन पचोरी, अनार सिंह

सीआरपी राजू चावड़ा ,सविता ,प्रमिला ,और कहारिया आदि उपस्थित रहे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |