Ad2

आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संध ने नारैबाजी कर निकाली विशाल रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

आलीराजपुर। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संध ने अपनी विभिन्न मांगो व समस्याओ को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से विषाल रैली निकाली। रैली मे षिक्षक हाथो मे तख्तीयां लिए अपने नियमतिकरण एवं अधिकार को लेकर गगनभेदी नारै लगाते हुए चल रहे थे। रैली नगर का भ्रमण करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहंुची। जहां उन्होने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधी नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को सोपा। इस अवसर पर जिलेभर के आजाद स्कुल अतिथि षिक्षक-षिक्षिकाए उपस्थित थे।

पहले की सभा फिर निकाली रैली

आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करने एवं अन्य मांगो को लेकर गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष भीका गणावा के नेत्रत्व मे फतेह क्लब मेदान पर एक सभा आयोजित की गई। सभा को वक्ताओ ने बारी-बारी से संबोधित कर संघ की एकजुटता पर जोर दिया। यहां से संघ ने रैली मे जिलेभर के अतिथि षिक्षको ने षिरकत कर अपनी मांगो को लेकर विरोध दर्ज कराया। मुख्यमंत्री के नाम सोपे गए ज्ञापन मे बताया गया कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं। अतिथि षिक्षको ने लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। किंतु आज दिनांक तक प्रदेश सरकार द्वारा हमारे भविष्य को लेकर ऐसी कोई नीति बनाकर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षिति हो सकें। हमने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ो बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से प्रदेश सरकार पद स्थातित्व मांगा है।

क्या है मांगे

शिक्षकों ने अपनी अन्य मांगो को लेकर बताया कि अतिथि शिक्षकों के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए, अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत् है उसे रिक्त ना माना जाए। कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक-माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर आयोजित की जायें। कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिवर्षानुसार 03 अंक देकर अधिकतम 10 वर्षों में 30 अंक बोनस के प्रदान किए जाये। विभागीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रखा जाये। अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगना किया जाए, वर्तमान भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण की जगह 25 अंक बोनस के जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आजाद स्कुल अतिथि षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भीका गणावा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आजमसिंह चोहान, अतिथि शिक्षक संघ महिला जिलाध्यक्ष दिपमाला गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केलाष मंडलोई, जिला सचिव लांेगसिंह चोहान, प्रतापसिंह डामोर, हरसिंह धाकड, कमलेश चोहान, अनसिंह चोहान, ईरफान पठान, लोकेश सोलंकी, गोविंद भिंडे, केलाश कनेष, अल्केष सोलंकी सहित बडी संख्या मे जिलेभर के अतिथि शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!