अज्ञात युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई सिनाख्त
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/जोबट / बड़ी खट्टाली पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम छोटी खट्टाली के टोकरा नदी किनारे पर एक अज्ञात युवती का शव मिला है चंद्रशेखर आजाद परियोजना बैकवाटर में पानी किनारे ग्रामीणों को लाश दिखाई दि जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस चौकी को दी है मौके पर पुलिस पहुंची मृतक युवती की उम्र अनुमानित 18 से 20 वर्ष बताई जा रही लेकिन शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई बड़ी खट्टाली पुलिस चौकी प्रभारी आर एस मकवाना ने बताया कि 3 से 4 दिन पुरानी लाश हो सकती है जो कि पानी में होने से ऊपर की चमड़ी जल चुकी है जिससे विच्छेद दिखाई दे रहा फिलहाल उसकी पहचान के लिए जोबट मंचुरी रूम में रखा गया है मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैली है फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पहचान हेतु सोशल मीडिया पर भी मृतक युवती का फोटो वायरल कर रही है।