आलीराजपुर सुरेंद्र उद्यान के स्थित पार्क के सामने सड़क पर घूम रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार मोबाइल छीनकर फरार हाे गए। आलीराजपुर पुलिस काे शिकायत में अम्बेटकर नगर (तीखी ईमली) निवासी विकाश ने बताया कि वह सोमवार रात लगभग 7 बजे सुरेंद्र उद्यान के नजदीक पार्क के सामने सड़क पर घूम रहा था। इस दाैरान बाइक पर दाे युवक आए और युवक उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। उसने शाेर भी मचाया लेकिन आराेपी फरार हाे गए। मामले का आवेदन देकर शिकायत पुलिस काे दी। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवाराें के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह नगर की दूसरी घटना बताई जा रहीं है।